युगांडा की जेल से दो सौ कैदी नंगे होकर क्यों भागे थे?

0
Uganda Prison
 युगांडा में कुछ ऐसा हुआ कि एक जेल से भागते समय दो सौ कैदियों ने अपने कपडे उतार दिए और उसके बाद हो गए फरार.
  हैरानी की बात है कि सेना देखती रह गई और कैदी हो गए फरार. और दिलचस्प बात ये थी कि भागने वालों के बदन पर कपड़ों के नाम का एक टुकड़ा भी नहीं था. अजब सी थी ये घटना जो युगांडा के भगोड़े कैदियों के इतिहास में एक अनोखी घटना के रूप में दर्ज हो गई है.
  ये मामला है अफ्रीका के देश युगांडा की जहां जेल से फरार होने का एक अजीबोगरीब मामला देखा गया. युगांडा की एक जेल से दो सौ कैदी भाग निकले. भागने वाले इन कैदियों को लेकर जो अजीब बात देखी गई वो ये थी कि ये कैदी नंगे होकर जेल से फरार हुए थे.
  इन कैदियों ने भागने से पहले अपने कपडे यूं ही नहीं उतार दिए थे. इन लोगों के कपड़े उतार कर भागने की एक बड़ी वजह थी. दरअसल इन कैदियों को जेल के भीतर पीले रंग का कपड़ा पहनाया जाता है. इसलिए जब ये कैदी भागे तो इनको ये डर सता रहा था कि सेना उन्‍हें इन कपड़ों में देख कर आसानी से पकड़ लेगी. हैरानी इस बात की थी कि नंगे होने के कारण भी तो ये लोग बाकी लोगों से अलग नजर आयेंगे और आसानी से ढूंढ कर पकड़ लिये जायेंगे.

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top