शिक्षक वर्ग हुआ आक्रोशित तृतीय श्रेणी अध्यापकों ने ट्रांसफर खोलने की उठाई मांग

0
  उदयपुर/राजस्थान।। राजस्थान सरकार द्वारा तृतीय श्रेणी अध्यापक ट्रांसफर पर पिछले छः साल से बैन लगा रखा है, इससे शिक्षक वर्ग में बड़ा आक्रोश दिखाई दे रहा है। वहीं दूसरी तरफ टीएसपी क्षेत्र में ट्रांसफर बैन पिछले 14 साल से लगा रखा है जिसके चलते टीएसपी क्षेत्र में कार्यरत नॉन टीएसपी अध्यापक अपने गृह जिलों में नहीं जा पा रहे हैं,  इससे शिक्षक वर्ग राज्य सरकार की इस नीति से बिल्कुल नाखुश है। 
  
  टीएसपी क्षेत्र के अध्यापक बड़ी संख्या में 14 अप्रैल 2023 को मुख्यमंत्री आवास पर जा रहे हैं जहां ट्रांसफर खोलने की मांग की जाएगी और यदि टीएसपी क्षेत्र में कार्यरत अध्यापकों को नॉन टीएसपी क्षेत्र में ट्रांसफर नहीं किया गया तो अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा जिसके चलते उदयपुर के कानोड़ नगर में देर रात टीएसपी क्षेत्र में कार्यरत शिक्षकों ने सरकार के विरुद्ध ज़ोरदार विरोध प्रदर्शन किया तथा तुरंत ट्रांसफर खोलने की मांग की। 
  इस विरोध प्रदर्शन में अध्यापक राकेश शर्मा, दीनदयाल शर्मा, खेतू सिंह, चौथमल, नरेंद्र सिंह चौधरी, गुलाब बबेरवाल, ओम प्रकाश, सुरेश नागर, मुकेश मीणा, रवि शंकर शर्मा, सुरेश रामावत, उमेश कुमार यादव, संजय चौधरी, कमलेश सैनी आदि मौजूद थे। 

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top