अभी से ही कार्यकर्ता जुटकर गाॅव व ढाणी में केजरीवाल की गारण्टी योजना को पहुचाये - कीर्ति पाठक

0
  उदयपुर/राजस्थान।। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता गाॅव व ढाणियो में घर घर पहुंचकर केजरीवाल द्वारा राजस्थान की जनता को दी गई गारंटी योजना को पहुचाकर राजस्थान में आम आदमी पार्टी की सरकार के लिये आमजन से समर्थन मांगे।ये विचार आप की प्रदेश उपाध्यक्ष कीर्ति पाठक ने सुरजपोल स्थित अग्रवाल भवन में आठो विधानसभा से आये कार्यकर्ताओ से संवाद कर कही। 
  उन्होने कहा कि राजस्थान की जनता अब आम आदमी पार्टी को लाने का मन बना चुकी है। दोनो बीजेपी व कांग्रेस ने बारी बारी से राजस्थान में सता में आकर जनता को गुमराह किया अब समय है कि आमजन दोनो पार्टीयो को नकार कर आप को सत्ता सोपे। हम दिल्ली व पंजाब में किये कार्यो को राजस्थान में धरातल पर उतारेगे।ये विश्वास हम जनता को देवे। आज जनता बिजली, पानी, चिकित्सा स्वास्थ्य से परेशान है दोनो पार्टीयो ने सिर्फ विकास के नाम पर जनता को बरगलाया है, जिसे अब राजस्थान की जनता जान चुकी है।
  प्रदेश प्रवक्ता अमीत वर्मा ने अरविंद केजरीवाल की गारण्टी योजना को विस्तार से बताया। तथा आमजन तक पहुँचाने का संकल्प कार्यकर्ताओ को दिलाया सभी ने हाथ खडे कर समर्थन किया। संवाद कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष निर्भयसिंह राठौड, जिला सचिव ओमप्रकाश श्रीमाली, महिला विंग अध्यक्ष कल्पना सुहालका, ओबीसी के जिलाध्यक्ष प्रवीण नरवरिया, युथ विंग अध्यक्ष किशन डांगी, ग्रामीण सर्कल अध्यक्ष हीरालाल पारंगी, सलुम्बर से गोविन्द कलासुआ, मोहताब सिंह, शकतिसिंह, झाडोल राणाराम, गोगुनदा से राजाराम, बुध्दिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयुक्त सचिव प्रकाश भारती, गजेन्द्र सोनी ने कार्यकर्ताओ को संबोधित किया। प्रदेश उपाध्यक्ष कीर्ति पाठक व प्रदेश प्रवक्ता अमित वर्मा काश कार्यक्रम जिला कोषाध्यक्ष राकेश बंसल, आयोजना प्रभारी प्रवीण व्यास, ब्लोक अध्यक्ष दलपत बातरा', कार्यालय प्रभारी राहुल सेनानी, रमेश सेन, मीडीया प्रवक्ता इन्द्रकुमार प्रजापत, जिला संयुक्त सचिव प्रेमनाथ योगी, सोशल मीडिया प्रभारी संदीप चौहान, राजकुमार जारोली, उमेश खण्डेलवाल, गौतम परमार, अनिल जोशी, अजय शाह, प्रभुलाल भट्ट ने पगड़ी, उपरना ओढाकर व महिला विंग जिलाध्यक्ष कल्पना सुहालका व महिला सचिव शीतल कुंवर ने मेवाड़ की चुनदडी ओढाकर स्वागत किया। धनयवाद आयोजन प्रभारी प्रवीण व्यास ने किया। इस अवसर पर सूक्ष्म पुस्तिका कलाकार चन्द्रप्रकाश चित्तोड़ा का प्रदेश उपाध्यक्ष ने उनकी कला के लिये सम्मान किया।
आम आदमी पार्टी ने चुनाव पर किया मंथन
  आम आदमी पार्टी की हुई एक बैठक में उदयपुर शहर व उदयपुर ग्रामीण की विधानसभा चुनाव की तैयारी बैठक आज सम्पन्न हुई। बैठक में घर-घर केजरीवाल की गारण्टी योजना को पहुचाने का निर्णय लिया गया। चुनावो को लेकर आप ने विभिन्न समितियो के गठन पर विचार कर समितियो की घोषणा करने, वार्ड व बुथ कमेठी के साथ प्रचार-प्रसार करने हेतु विभिन्न मोहल्ले में आप के कार्यकर्ता की टीम गठित कर महिला प्रचार कमेठी का जिम्मा कल्पना सुहालका व शीतल कुंवर राणावत को सोपा गया।बैठक को निर्भय सिंह राठौड, मोहम्मद हनीफ, ओमप्रकाश श्रीमाली, राहुल सेनानी, पीयूष जोशी, गजेंद्र सोनी, हीरालाल पारगी, रमेश सेन, राजकुमार जारोली, चन्द्रप्रकाश चित्तोड़ा, प्रेमनाथ योगी, अनिल जोशी, खेमराज कटारा, गणपत मेघवाल, कल्पना सुहालका, शीतल कुंवर राणावत, सूर्य वीर राणावत, राकेश बंसल ने संबोधित कर कार्यकर्ताओ को चुनाव में जुटने का आव्हान किया तथा कहा की आमजन का मानस कांग्रेस व भाजपा से तंग आ चुकी है तथा बारी बारी से दोनो पार्टीयो ने राज खमीर अपने वायदे पर खरी नहीं उतरी तथा इस बार जनता बदलाव चाहती है व हम सभी को दिल्ली व पंजाब की नीतियो पर फोकस कर जनता के बीच जावें।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top