नगरपालिका के कार्यवाहक अध्यक्ष ने ली शपथ, पहले वालों की रिश्वत कांड में गई थी कुर्सी

0
  उदयपुर/राजस्थान।। जिले के कानोड़ नगर पालिका की पूर्व अध्यक्ष चंदा देवी मीणा की भ्रष्टाचार में संलिप्तता पाए जाने के उपरांत उन्हें निलंबित कर दिया गया था जिसके उपरांत वार्ड नंबर छः की पार्षद गुड्डी देवी मीणा को कार्यवाहक नगरपालिका अध्यक्ष बनाया गया है। इनका न्यूनतम कार्यकाल 2 महीने रहेगा तथा अधिकतम कार्यकाल राज्य सरकार के प्रसादपर्यंत रह सकेगा। 
  दरअसल, गुड्डी देवी मीणा वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी की पार्षद है, शपथ समारोह के लिए 8 मार्च 2023 दिन तय किया गया था जिसमें शपथ एसडीएम द्वारा दिलवाई जानी थी लेकिन शपथ समारोह से पूर्व नगरपालिका से एसडीएम, तहसीलदार तथा नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी नदारद थे जिसका कारण सत्ता विपक्ष राजनीतिक प्रतिद्वंदिता माना जा रहा है, लेकिन भाजपा जनप्रतिनिधियों ने इस मामले को तुरंत जिला कलेक्टर के संज्ञान में दिया है। जिसके उपरांत ये सभी पदाधिकारी नगरपालिका में उपस्थित हुए तथा एसडीएम ने गुड्डी देवी मीणा को शपथ दिलवाई।
  बतादे कि शपथ ग्रहण से पूर्व गुड्डी देवी मीणा ने राजमहल प्रांगण के समीप गोपाल जी मंदिर से आशीर्वाद लेकर शपथ ग्रहण समारोह शोभायात्रा डीजे व सैकड़ों जनप्रतिनिधियों के साथ नगरपालिका तक निकाली गई। भाजपा कार्यकर्ता बड़े हर्षोल्लास के साथ इस शोभायात्रा में शामिल हुए तथा एक दूसरे को बधाई भी दी गई। शपथ समारोह में उदयपुर देहात जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त सिंह चौहान, वल्लभनगर विधानसभा प्रभारी हिम्मत सिंह झाला, वल्लभ नगर पंचायत समिति प्रधान देवीलाल नंगारसी, कुराबड पंचायत समिति प्रधान कृष्णा मीणा, देहात जिला मंत्री भंवरलाल भट्ट, महावीर वया, महिला मोर्चा जिला मंत्री सरोज व्यास, कानोड़ भाजपा मंडल के अध्यक्ष अनूप श्रीमाली, मंडल महामंत्री दिनेश जोशी, पूर्व मंडल अध्यक्ष गिरधारी सोनी, महिला मोर्चा अध्यक्ष कानोड़ इंदिरा जैन, पूर्व मंडल अध्यक्ष भगवतीलाल जैन, मंडल महामंत्री दिनेश जोशी, रामेश्वर प्रजापत, पार्षद दीपक प्रसाद शर्मा आदि मौजूद रहे।



(रिपोर्टर -अभिषेक धींग)

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top