उदयपुर/राजस्थान।। उदयपुर जिले के कानोड़ नगर में सर्व हिंदू समाज द्वारा नगरपालिका जेटीए जयराम मीणा के साथ पार्षद पति अलताफ बागवान द्वारा की गई मारपीट व जातिसूचक गाली गलौज को लेकर कठोर कार्रवाई नहीं किए जाने से आक्रोशित होकर रविवार को कोर्ट चौराहा स्थित महाराणा प्रताप स्मारक पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ ही आक्रोश रैली प्रारंभ हुई जो कि नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए पुलिस थाने पहुंची।
मौके पर आक्रोशित लोगों ने वल्लभनगर विधानसभा भाजपा प्रभारी हिम्मत सिंह झाला के नेतृत्व में सर्व समाज के लोगों ने थाने में घुसने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस व प्रदर्शनकारी आमने-सामने हो गए। वही प्रदर्शनकारियों को काबू करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा।
