विस्पी खराड़ी भील ने बनाया वल्ड रिकॉर्ड

0
  सूरत/गुजरात।। दुनियाभर में भारत एक ऐसा देश है, जहा प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, विशेषकर जब ग्रामीण अंचल की बात की जाए तो कई ग्रामीण युवा ऐसे भी है जिन्होंने दुनिया में अपनी काबिलियत से नाम कमाया है। हमारे देश के जनजातीय वर्ग से एक ऐसी ही प्रतिभा गुजरात के सूरत जिले से सामने आई है। 
News Today : विस्पी खराड़ी भील ने 160 किलोग्राम वज़नी हरक्यूलिस पिलर्स को 2 मिनट 10.75 सेकेंड तक थामे रखकर बनाया वल्ड रिकॉर्ड
 गुजरात के सूरत निवासी विस्पी खराड़ी भील ने दोनों ओर 160-160 किलोग्राम+ वज़नी हरक्यूलिस पिलर्स को 2 मिनट 10.75 सेकेंड तक थामे रखकर गिनीज़ वल्ड रिकॉर्ड बनाया है। 
Today Time : विस्पी खराड़ी भील ने 160 किलोग्राम वज़नी हरक्यूलिस पिलर्स को 2 मिनट 10.75 सेकेंड तक थामे रखकर बनाया वल्ड रिकॉर्ड
  जानकारी के अनुसार 16 गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुके विस्पी फिटनेस एक्सपर्ट, न्यूट्रिशनिस्ट और ऐक्टर/मॉडल भी हैं। वहीं, दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने भी खराड़ी के रिकॉर्ड का वीडियो X पर रिपोस्ट किया है।
  
  एलन मस्क समेत नेटिज़न्स ने भारत के विस्पी खराड़ी द्वारा हरक्यूलिस पिलर्स को पकड़कर विश्व रिकॉर्ड बनाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। 
Time Group : विस्पी खराड़ी भील ने 160 किलोग्राम वज़नी हरक्यूलिस पिलर्स को 2 मिनट 10.75 सेकेंड तक थामे रखकर बनाया वल्ड रिकॉर्ड
Top News : विस्पी खराड़ी भील ने 160 किलोग्राम वज़नी हरक्यूलिस पिलर्स को 2 मिनट 10.75 सेकेंड तक थामे रखकर बनाया वल्ड रिकॉर्ड
  एलन मस्क ने भारतीय एथलीट विस्पी खराड़ी का एक वीडियो शेयर किया, जिन्होंने गुजरात के सूरत में दो मिनट और 10.75 सेकंड तक हरक्यूलिस पिलर्स को पकड़कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। सोशल मीडिया पर इस रिकॉर्ड को 10.9 मिलियन से ज़्यादा बार देखा गया है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top