अब इंटरकास्ट मैरिज करने पर 10 लाख रुपए देगी राज्य सरकार

0
 जयपुर/राजस्थान।। राजस्थान में इंटरकास्ट मैरिज को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार अब 10 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि देगी। बता दें सीएम अशोक गहलोत ने हाल ही में बजट सत्र के दौरान इसकी घोषणा भी की थी। इस घोषणा को अमल में लाए जाने के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने डॉक्टर सविता बेन अंबेडकर अंतरजातीय विवाह योजना की राशि को 10 लाख रुपए तक बढ़ाने के निर्देश जारी कर दिए हैं। इससे पहले इंटरकास्ट मैरिज पर दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि 5 लाख रुपए थी।
  दरअसल इस योजना के तहत 75% राशि राज्य सरकार और 25% राशी केन्द्र सरकार वहन करती है। पिछले वित्त वर्ष में सरकार ने 33 करोड़ 55 लाख रुपए और मौजूदा वर्ष में 4 करोड़ 50 लाख से ज्यादा राशि डॉक्टर सविता बेन अंबेडकर अंतरजातीय विवाह योजना के तहत जारी की जा चुकी है।
  बता दें कि यह नियम आज से ही लागू होंगे। जिसके तहत इंटरकास्ट मैरिज करने वाले जोड़ों को 10 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इस राशि में से 5 लाख रुपए 8 साल के लिए फिक्स्ड डिपोजिट कराए जाएंगे। शेष 5 लाख रुपए दूल्हा-दुल्हन के जॉइंट बैंक अकाउंट में जमा होंगे।  

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top