डोर टू डोर अभियान : आम आदमी पार्टी बुथ व वार्ड को करेगी मजबूत

0
  उदयपुर/राजस्थान।। आम आदमी पार्टी की आज दुर्गा नर्सरी सुखाडिया समाधि पर ब्लोक अध्यक्ष, वार्ड अध्यक्ष, सर्कल प्रभारी व पार्टी के जिला पदाधिकारियो की बैठक हुई। बैठक में बुथ व वार्ड कमेठीयाॅ बनाने व उन्हें मजबूत करने पर जोर दिया। बैठक को लोकसभा अध्यक्ष सुमित विजय,जिलाध्यक्ष निर्भयसिंह राठौड, जिला सचिव ओमप्रकाश श्रीमाली, जिला आयोजन प्रभारी प्रवीण व्यास, जिला कोषाध्यक्ष राकेश बंसल, जिला संयुक्त सचिव गजेन्द्र सोनी, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष कल्पना सुहालका', शीतल कुंवर, प्रदेश युथ सचिव दिग्विजयसिंह सांरगदेवोत, यूथ जिलाध्यक्ष किशन डांगी, उपाध्यक्ष अजय शाह, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष अब्दुल रियान, मीडिया प्रभारी इन्द्रकुमार प्रजापत, जिला संयुक्त सचिव चन्द्रप्रकाश चित्तोड़ा, सोशल मीडिया प्रभारी संदीप चौहान, वार्ड अध्यक्ष मुबारिक हुसैन, रमेश सेन, विवेक अग्रवाल, दीक्षांत सिंघवी, अंकित यादव (सभी वार्ड अध्यक्ष) शहर ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार जारोली, दलपत बातरा, संजय वर्मा, ग्रामीण सर्कल इंचार्ज हीरालाल पारगी, अनिल जोशी, खेमराज कटारा, दैवीलाल पारगी, किशन पटेल, राहुल डांगी, ग्रामीण वार्ड अध्यक्ष दीपक गोस्वामी, आसमान भारती, राजेश माली आदि ने संबोधित कर राजस्थान में महिलाओ पर हो रहे अत्याचार की तीखे शब्दो में निन्दा की गई तथा नित नये हो रहे भ्रष्टाचार व पेपर लीक प्रकरण को लेकर बेरोजगारो के साथ हो रहे अन्याय पर अफसोस जाहिर किया।
    ज़िला मीडिया प्रभारी इंद्र कुमार प्रजापत ने बताया की बैठक में, उदयपुर शहर में सीवरेज के कार्यो के घटिया निर्माण, स्मार्ट सिटी में बनाई गई घटिया सड़को के टूटने, सडको पर खुले पडे मेनहाल की तीखे शब्दो में निन्दा कर आमजन को हो रही परेशानी से निजात दिलाने पर चर्चा हुई। 
    बैठक में शहर के 70 वार्डो में डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाने का निर्णय लिया गया व दिल्ली एवं पंजाब का मॉडल घर-घर प्रचारित कर आमजन से रूबरू होकर कांग्रेस व बीजेपी की कमियाँ जनता के सामने रखी जावेगी। उदयपुर शहर व ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के सभी निगम वार्डों व पंचायतो में अध्यक्षो की नियुक्तियां, जनसम्पर्क अभियान, बुकलेट कार्य व पम्पलेट वितरण कार्यक्रम किया जायेगा व विधानसभा क्षेत्र में जनसमस्याओं की सख्त आवाज़ उठाई जायेगी। वही बैठक के बाद कई लोगो ने पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण की।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top