इनरव्हील क्लब का “राजमति आदर्श सास शिरोमणी” सम्मान समारोह 11 को

0
  उदयपुर/राजस्थान।। इनरव्हील क्लब की ओर से अगले माह होने जा रहे "राजमति आदर्श सास शिरोमणी" सम्मान समारोह की भावनाओं से जो भी जुड़ रहा है, सहयोग के लिए अपने हाथ बढ़ा रहा है। आदर्श सास—बहू की जोड़ियों के लिए कोई चांदी की फ्रेम पेशकश कर रहा है तो कोई डिनर करवाना चाहता है। किसी ने पारम्परिक साड़ी के सहयोग की बात कही है तो कोई दांतों की जांच के लिए प्रस्तुत हुआ है। सभी का कहना है कि “राजमति आदर्श सास शिरोमणी” की भावना को सदैव पल्लवित होते रहना चाहिए और विभिन्न तरीकों से प्रोत्साहन इसमें सहभागिता की कड़ी है।  
  संस्था की संस्थापक संयोजिका माया कुम्भट ने बताया कि इस वर्ष भी इनरव्हील क्लब की ओर से यह सम्मान सत्र 2024—25 के लिए प्रदान किया जाने वाला है। इनरव्हील क्लब 25 वर्षों से यह सम्मान प्रदान कर रहा है। पुरस्कार का उद्देश्य सास-बहू के बीच मधुर संबंधों को बढ़ावा देना और उन मातृशक्तियों को मंच पर सम्मानित करना है जिन्होंने न केवल अपने परिवार को सहेजा, बल्कि बहू के रूप में आई नई पीढ़ी को भी स्नेह से अपनाया, उसका मार्गदर्शन किया और आत्मीयता के साथ रिश्ता निभाया। इस वर्ष यह आयोजन 11 जुलाई को रोटरी बजाज भवन में होने जा रहा है।
  उन्होंने बताया कि इस पुरस्कार के निर्णायक मंडल द्वारा इस बार वर्ष 2024-25 की “इनरव्हील राजमति आदर्श सास शिरोमणी” के रूप में इस बार 95 वर्षीय धापू देवी पगारिया व उनकी 67 वर्षीय बहू सुनीता की जोड़ी को चुना है। विजयमल-राजमती चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से उन्हें 11 हजार रुपये नकद पुरस्कार दिया जाएगा।
  इस वर्ष अतिरिक्त चार माताओं को "आदर्श सास सम्मान" भी प्रदान किया जाएगा जिनमें लक्ष्मी देवी नाहर व उनकी बहू ज्योति व चेतना नाहर, उर्मिला बोहरा व उनकी बहू सीमा बोहरा, रतन पालीवाल व उनकी बहू पूजा पालीवाल तथा शांता देवी बाफना व उनकी बहू अनुपमा बाफना शामिल हैं।
  कुम्भट ने बताया कि जब इस पुरस्कार के निमित्त संस्था की सदस्याओं ने सहयोग के लिए समाजसेवी व्यवसायियों से आग्रह किया तो वे भी यह देखकर हतप्रभ रह गईं कि उन्होंने संक्षिप्त आग्रह में ही सहयोग की सहमति दे दी। बातचीत में ऐसा महसूस हुआ मानो वे सहयोग के लिए अवसर की प्रतीक्षा ही कर रहे थे।
  संस्था की अध्यक्ष चंद्रकला कोठारी ने बताया कि प्रमुख रूप से अलंकार ज्वैलर्स मोहन मनवानी का सहयोग प्राप्त हुआ है जिन्होंने मुख्य विजेता को सोने का पेंडेंट देने की घोषणा की है। इसी तरह, रूपश्री साड़ी के राकेश जैन ने साड़ियों का, शुभलक्ष्मी ज्वैलर्स के राधेश्याम सोनी ने चांदी के फोटो फ्रेम का, प्रियंका प्लास्टिक के उपेश जैन मलासिया व किचन किंग के विनोद जैन ने गिफ्ट हैम्पर का सहयोग देने की घोषणा की है। डेंटल स्पेशलिस्ट सेंटर अशोक नगर के डॉ. सुमेर मीणा ने सभी का डेंटल चेकअप नि:शुल्क करने का सहयोग दिया है। यह सभी उपहार मुख्य विजेता व चारों चयनित सास को प्रदान किए जाएंगे। इसी क्रम में लिटिल इटली रेस्टोरेंट के अशोक जैन डोसी ने परिवार को डिनर कूपन प्रदान करने की घोषणा की है। इसमें मुख्य विजेता के लिए छह व अन्य के लिए 2-2 व्यक्तियों के डिनर कूपन प्रदान किए जाएंगे।
  कोठारी ने बताया कि सहयोगकर्ता संस्था के इस प्रयास को जानकर अभिभूत हो गए। उनका भी यही मानना था कि यह पहल केवल पुरस्कार वितरण के लिए नहीं, बल्कि पीढ़ियों के बीच विश्वास, संवाद और सह-अस्तित्व की भावना को पुनर्स्थापित करने का प्रयास है, जो आज की भागदौड़ और आधुनिकता की दौड़ में कहीं न कहीं विस्मृत होती जा रही है। जब सास मां बन जाए और बहू बेटी, तो परिवार एक मंदिर बन जाता है, जहां हर रिश्ता पूज्य हो जाता है। इन संस्कारों की प्रगाढ़ता के लिए वे हर संभव सहयोग के लिए प्रस्तुत रहेंगे।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top