स्पोर्ट्स इंडस्ट्री में भी पिछले कुछ समय में हमने कई सेपरेशन देखे हैं हार्दिक पांड्या उसके बाद युजवेंद्र चहल और अब खबर आ रही है कि बॉक्सर मारीक कॉम भी अपने पति ऑनलर से अलग हो गई है मारीकॉम और ऑनलर के अलग होने की खबरों के पीछे कई रीज़ंस बताए जा रहे हैं जिसमें चीटिंग और फाइनेंशियल लॉसेस भी है।
बताया जा रहा है कि मारीक कॉम और उनके पति ऑनलर पिछले 1 महीने से सेपरेट रह रहे हैं मारी अपने चार बच्चों के साथ फरीदाबाद में रहती है वहीं ऑनलर दिल्ली में ही अपने परिवार के साथ रहते हैं आखिर जो ऑनलर मारीक कॉम के लिए सबसे बड़ा सपोर्ट सिस्टम था जिस ऑनलर ने अपना फुटबॉल करियर छोड़ दिया मारीकम के बॉक्सिंग करियर के लिए जब मारीकॉम इंटरनेशनल लेवल पर या ओलंपिक्स में बॉक्सिंग के लिए जाती थी तब ऑनलर उनके बच्चों को संभालते थे खुद मारीकम ने अपनी हर विनिंग स्पीच में अपने पति को क्रेडिट दिया है जिस हस्बैंड वाइफ की या जिस कपल की इतनी अच्छी बॉन्डिंग थी।
आखिर इनके बीच क्या तकलीफें आई कि ये दोनों सेपरेट हो गए इसको लेकर जो सच्चाई आ रही है वह बेहद शॉकिंग है इन दोनों के अलग होने के अहम दो कारण बताए जा रहे हैं पहला रीज़न तो यह है कि ऑनलर और मारीकम के बीच प्रॉब्लम्स तब से शुरू हुई जब ऑनलर ने विधानसभा चुनाव लड़ा मणिपाल से और इस चुनाव को वह हार गए इस चुनाव में 2 से तीन करोड़ लगा था, फाइनेंशियल लॉसेस हुए और कहा जा रहा है कि इसके बाद से ही दोनों हस्बैंड वाइफ्स में प्रॉब्लम आने लगी इसी बीच एक बड़े मीडिया पोर्टल ने यह भी रिपोर्ट किया कि मारीकॉम का अफेयर चल रहा है अपने ही बिजनेस पार्टनर के साथ जिसका नाम है।
हितेश चौधरी जो मारीकॉम के फाउंडेशन का चेयर पर्सन भी है हितेश मारीकॉम की ही एक बॉक्सर फ्रेंड का पति था और उसी के साथ मारीकॉम का अफेयर है पिछले कुछ समय में मारीकम ने जितनी भी तस्वीरें डाली है सोशल मीडिया पर उसमें वह हितेश के साथ नजर आ रही है और इनमें से कई तस्वीरें देखकर लोग कह रहे हैं कि यह दोनों एक कपल की तरह दिख रहे हैं मारीकम ने अपने पति अपने बच्चों के साथ कुछ भी तस्वीरें नहीं डाली हुई है।
इन सेपरेशन की खबरों पर हालांकि ना मारीकॉम ने कुछ कहा है ना ही ऑनलर ने कुछ कहा है लेकिन अब एक वीडियो सामने आया है जिसमें हितेश ने कंफर्म कर दिया है कि वह मारीकम के साथ रिलेशनशिप में है ये वीडियो एक-द दिन पहले की ही है जिसमें देखा जा सकता है कि हितेश और मारी दोनों ही मीडिया के लिए पोस्ट कर रहे हैं और इस दौरान हितेश मारी का हाथ पकड़ते हैं जो अपने आप में बताता है कि हितेश का मारी को सपोर्ट है।
मारीकम और ऑनलर के सेपरेशन की खबरों पर सोशल मीडिया ने भी रिएक्ट किया है और लोगों ने सपोर्ट दिखाया है ऑनलर को लोगों ने वह दिन याद किए हैं और कहा है कि जब मारीकॉम बॉक्सिंग में बड़ा नाम कर रही थी तब ऑनलर घर पे थे, उन्होंने अपना फुटबॉल का करियर सैक्रिफाइस किया था मारी और उनके बच्चों को संभाला था मारी का करियर बन पाए इसीलिए ऑनलर ने अपने करियर को सैक्रिफाइस कर दिया और अब मारी ने ऑनलर के साथ चीट किया है। ऐसे में अब मारी कॉम जिससे चीट किया है जो फैमिली की अर्निंग मेंबर है उसे ऑनलर को एलिमिनी देनी चाहिए क्या सेपरेशन के बाद मारी एलिमिनी देगी क्या भारतीय कानून ऑनलर को न्याय देगा क्या ऑनलर के सपोर्ट में मारीकम से एलिमिनी दिलवाएगा ये अब देखने वाली बात?
हितेश चौधरी जो मारीकॉम के फाउंडेशन का चेयर पर्सन भी है हितेश मारीकॉम की ही एक बॉक्सर फ्रेंड का पति था और उसी के साथ मारीकॉम का अफेयर है पिछले कुछ समय में मारीकम ने जितनी भी तस्वीरें डाली है सोशल मीडिया पर उसमें वह हितेश के साथ नजर आ रही है और इनमें से कई तस्वीरें देखकर लोग कह रहे हैं कि यह दोनों एक कपल की तरह दिख रहे हैं मारीकम ने अपने पति अपने बच्चों के साथ कुछ भी तस्वीरें नहीं डाली हुई है।
इन सेपरेशन की खबरों पर हालांकि ना मारीकॉम ने कुछ कहा है ना ही ऑनलर ने कुछ कहा है लेकिन अब एक वीडियो सामने आया है जिसमें हितेश ने कंफर्म कर दिया है कि वह मारीकम के साथ रिलेशनशिप में है ये वीडियो एक-द दिन पहले की ही है जिसमें देखा जा सकता है कि हितेश और मारी दोनों ही मीडिया के लिए पोस्ट कर रहे हैं और इस दौरान हितेश मारी का हाथ पकड़ते हैं जो अपने आप में बताता है कि हितेश का मारी को सपोर्ट है।
मारीकम और ऑनलर के सेपरेशन की खबरों पर सोशल मीडिया ने भी रिएक्ट किया है और लोगों ने सपोर्ट दिखाया है ऑनलर को लोगों ने वह दिन याद किए हैं और कहा है कि जब मारीकॉम बॉक्सिंग में बड़ा नाम कर रही थी तब ऑनलर घर पे थे, उन्होंने अपना फुटबॉल का करियर सैक्रिफाइस किया था मारी और उनके बच्चों को संभाला था मारी का करियर बन पाए इसीलिए ऑनलर ने अपने करियर को सैक्रिफाइस कर दिया और अब मारी ने ऑनलर के साथ चीट किया है। ऐसे में अब मारी कॉम जिससे चीट किया है जो फैमिली की अर्निंग मेंबर है उसे ऑनलर को एलिमिनी देनी चाहिए क्या सेपरेशन के बाद मारी एलिमिनी देगी क्या भारतीय कानून ऑनलर को न्याय देगा क्या ऑनलर के सपोर्ट में मारीकम से एलिमिनी दिलवाएगा ये अब देखने वाली बात?