विद्युत विभाग की लापरवाही, खेत मे पानी पिला रहे युवक की करंट से मौत

0
  बांसवाड़ा/राजस्थान।। बांसवाड़ा जिले के बडोदिया ग्राम पंचायत बारीगामा के ग्राम सान्दडी निवासी दिनेश रावत की करंट लगने से मोत हो गई। जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत बारीगामा की सरपंच ललिता रावत ने बताया कि दिनेश रावत पुत्र हवजी रावत निवासी सान्दडी उम्र 27 वर्ष रविवार सुबह अपने खेत मे पानी पिला रहा था कि पानी पिलाते समय अचानक पानी के साथ फैले करंट से खेत मे मौके पर ही दिनेश की मौत हो गई।
  वही दिनेश के घर वालो ने जैसे ही खेत पर जाकर देखा तो पाया कि दिनेश अचेत होकर मृत अवस्था मे खेत में पडा मिला तो परिजनो ने आस-पास के लोगो तथा ग्राम पंचायत बारीगामा सरपंच को बुलाया व मृतक का पोस्टमार्डम करवाया। जानकारी अनुसार दिनेश रावत शादीशुदा युवक है, तथा उसके दो संतान है। वही परिजनो का कहना है कि खेत के आस पास ट्रांसफार्मर है, जिससे विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते अव्यवस्थाओं के कारण करंट लगने से दिनेश की मौके पर ही मौत हो गई है। 

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top