दुआ सलाम करने वालो के पास से लाखो के जाली नोट बरामद

0
दुआ सलाम करने वाले शांति दूतों ने छाप दिए लाखो के नकली नोट
  झालावाड़/राजस्थान।। सरकार जहा लोगो की आर्थिक हालत सुधारने में असफल हो गई है, वही कुछ चालू लोग घर मे ही नकली नोट छाप कर खुद ही अपनी गरीबी दूर करने के जुगाड़ में लगे हुए है। राजस्थान के झालावाड़ जिले में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है, जहा मिश्रोली पुलिस ने नई आबादी मिश्रोली मे स्थित एक रिहायशी मकान से सोमवार देर शाम मुखबिर की सूचना पर नकली नोट की सप्लाई करने की जानकारी मिलने पर दबिश देकर एक लाख 10 हजार 500 रुपए के नकली नोट बरामद किए।  
Nakli Not
  मिश्रौली पुलिस थानाधिकारी दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि 500-500 सौ रुपए के कुल 221 नकली नोट जो कुल 1,10,500 रुपए राशि के नकली नोट बरामद किए हैं। एडिशनल एसपी चिरंजीलाल मीणा ने बताया कि पुलिस थाना मिश्रौली की टीम ने अवैध कार्य करने वाले तस्करो पर निगरानी की जा रही थी। इसी बीच सोमवार रात को मिश्रोली पुलिस टीम को नई आबादी मिश्रोली मे नकली नोटों की सूचना मिलने पर टीम नई आबादी मे आरोपी शाहिना बी के मकान पहुंची वहा टीम ने दबिश देकर नकली नोट अलमारी से बरामद किए।
 
  इस मामले में आरोपी शाहिना बी पत्नि कल्लु भाई फकीर (42) साल निवासी नई आबादी मिश्रोली, असलम पुत्र नन्हैशाह फकीर (28) निवासी पिपलिया मिठेशाह थाना गरोठ जिला मन्दसोर एमपी हाल नई आबादी मिश्राली को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि नकली नोट फोटोकॉपी जैसे लग रहे हैं। फिलहाल एमपी क्षेत्र से लाना सामने आया है। जबकि उन पर कुछ केमिकल भी लगा रखे हैं। 

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top