विद्यालय द्वारा नन्हे बच्चों से करवाया गया दान पुण्य

0
विद्यालय के बच्चों ने किया दान पुण्य 
  डूंगरपुर/राजस्थान।। जिले में मकर सक्रांति के उपलक्ष में राज नोबेल विद्यालय द्वारा नन्हे बच्चों से दान पुण्य करवाकर जरूरतमंदों को सहयोग करने की प्रवृत्ति का संदेश देते हुए विद्यालय की निर्देशिका श्रीमती ज्योत्सना पंवार एवं श्रीमती अभिलाषा गुप्ता शाह ने बताया कि बच्चों के अभिभावक द्वारा विद्यालय में जरूरतमंदों हेतु कपड़े तथा विद्यालय की श्रीमती अभिलाषा गुप्ता शाह द्वारा बिस्किट, खिलौने, चॉकलेट, स्टेशनरी की व्यवस्था की गई। 
  Charity done by small children by the noble school
  जानकारी अनुसार विद्यालय स्टाफ द्वारा तपस माध्यमिक विद्यालय, मुस्कान सेवा संस्थान तथा नगर परिषद द्वारा निर्मित नेकी की दीवार में बच्चों द्वारा उक्त सामग्री दान स्वरूप प्रदान की गई, जिससे जरूरतमंद बच्चों के चेहरे खिलखिला गए एवं विद्यालय में बच्चों को सेवा भाव का संदेश जागृत हुआ। 
Charity done by small children by the school
Charity done by small children by the noble school
 अंत में निर्देशिका ज्योत्सना पंवार तथा अभिलाषा गुप्ता शाह ने सभी का सराहनीय पहल हेतु आभार व्यक्त किया। तथा कार्यक्रम का मार्गदर्शन श्रीमती सरोज जोशी ने किया।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top