दहेज में जैकेट नहीं मिली तो पत्नी की कर दी हत्या

0
  वैशाली/बिहार।। बिहार में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि उसके परिवार वाले दहेज में महंगी जैकेट की मांग को पूरा नहीं कर सके। जिस पर पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। मृतका का नाम रितिका कुमारी है, जो बिहार के छपरा जिले की रहने वाली है। मंगाईडीह गांव की रहने वाली रितिका की शादी 8 महीने पहले ही वैशाली में हुई थी। रितिका को शादी के बाद दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था।
dahej me jaicket
  FIR के मुताबिक रितिका की  मां अनीता देवी ने कहा है कि उन्होंने बेटी रितिका की शादी 2 मई 2022 को वैशाली के रहने वाले कालीचरण सिंह उर्फ बुलबुल सिंह के साथ की थी। बुलबुल सिंह ने ही पत्नी की हत्या कर दी क्योंकि वह महंगी जैकेट मांग रहा था। 
dahej me jaicket
  रिपोर्ट के मुताबिक रितिका के परिजन कह रहे हैं कि शादी के वक्त से ही  कार की डिमांड की जा रही  थी। लड़की का मोबाइल नंबर भी बदल दिया गया था, जिससे वह अपने घर पर बात न कर पाए। अनीता देवी ने कहा कि बेटी की हत्या से पहले दामाद ने महंगी जैकेट को लेकर भी प्रताड़ित किया था। वही मुख्य आरोपी पति की गिरफ्तारी हो गई है। 3 अन्य फरार चल रहे हैं।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top