दूल्हे ने बीच रास्ते में उठाया दुल्हन का घूंघट, फिर बोला "वाह भाई वाह"

0
  शादी और बारात के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते रहते है। दूल्हा और दुल्हन कई बार अपनी फनी हरकतों के चलते वायरल होते रहते है, इनकी यह हरकत कई बार लोगो को हंसने पर मजबूर भी कर देती है।
 एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें एक दूल्हा उस समय एक शॉकिंग हरकत कर बैठा, जब बारात वापस लौट रही थी।
जब दूल्हा दुल्हन का घूंघट उठा लेता है
  दरअसल, इस घटना का एक वीडियो इंस्टाग्राम शेयर किया गया है। वायरल विडिओ के मुताबिक जब बारात वापस लौट रही होती है। तभी अचानक दूल्हा सबको कहता है भाई सभी लोग एक मिनट रुकिएगा, मुझे कुछ देखना है। इतना बोल कर वह दुल्हन का घूंघट उठा लेता है। बैकग्राउंड में ढोल और नगाड़ों की भी आवाज आ रही है।
 
फिर दूल्हा बोला वाह भाई वाह
  लोग समझ नहीं पाए कि दूल्हा क्या करने जा रहा है। बाराती आपस में बात करने लगे, तभी दूल्हा घूंघट उठाकर देखने लगा और जैसे ही उसने घूंघट उठाकर देखा, अगले ही पल उसने घूंघट नीचे कर दिया और उसके मुंह से निकला- वाह भाई वाह, इसका मतलब यह हुआ कि वह दुल्हन को देखकर बहुत खुश था।
चाचा लगे दूल्हे को डांटने 
  दूल्हे की यह हरकत देखकर पीछे खड़े चाचा ने दूल्हे को डांटने के अंदाज में कहा-चलिए हो गया हो तो आगे ठीक से देख लेना। इसके बाद पूरी बारात फिर से चल पड़ी।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top