कलेक्टर ने चौपाल में सुनी समस्या, नो साल से अलग रह रही को माना परित्यकता

0
हाथों हाथ जारी करवाया परित्यकता का प्रमाण पत्र
  बांसवाड़ा/राजस्थान।। लोगो के लिए छोटी-छोटी समस्याओ का समाधान उनके जीवन में कितनी अहमियत रखता है यह वही जानता है जिसने कभी अभावों में ज़िन्दगी बसर की हो। वही कोई परित्यकता प्रमाण पत्र पाकर भी खुशी से अपने आंसु छलका सकता है, जी हां जब बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ उपखण्ड की ग्राम पंचायत मुन्दडी में जिला कलेक्टर प्रकाशचन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में जनसुनवाई/रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया तो कुछ ऐसा ही देखने को मिला। 
  
  रात्रि चौपाल से पूर्व उपखण्ड कार्यालय व ग्राम पंचायत मुंदडी में चल रहे नरेगा कार्य व प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यों का उन्होंने निरीक्षण किया व गुणवत्ता की जाँच कर कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी कुशलगढ़ चन्द्रशेखर भण्डारी, विकास अधिकारी मनोज दोसी उपस्थित रहे। निरीक्षण के पश्चात् राजीव गांधी सेवा केन्द्र मुंदडी में रात्रि चौपाल शुरू हुई जिसमें जिला कलेक्टर ने जनसुनवाई में उपस्थित ग्रामीणों को राज्य सरकार की योजनाओं से अवगत करवाया तथा उनकी समस्या सुनी। 
  रात्रि चौपाल के दौरान ललिता रावत पिता गांगजी रावत निवासी मुंदड़ी जो पिछले 9 साल से अपने पति से अलग रह रही थी, परन्तु उसे पेंशन व पालनहार का लाभ नहीं मिल रहा था, जिस पर जिला कलक्टर शर्मा ने हाथो हाथ महिला का परित्यकता प्रमाण पत्र जारी करवाने के निर्देश दिये जाने से उपखण्ड अधिकारी कुशलगढ़ चन्द्रशेखर भण्डारी ने चौपाल में ही संबंधित ग्राम सेवक, पटवारी, सरपंच व तहसीलदार से संयुक्त रिपोर्ट करवाकर परित्यकता प्रमाण पत्र जारी कर चौपाल के दौरान ही परिवादी ललिता को जिला कलक्टर द्वारा प्रमाण पत्र दिया जाकर परित्यकता पेंशन हेतु आवेदन ऑनलाईन करवाया गया जिससे उसी ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा। 
  इस दौरान नायब तहसीलदार दीपिका कटारा व अन्य सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी ग्राम पंचायत मुंदडी सरपंच, जनप्रतिनिधि व अन्य ग्रामीणजन मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top