रविदास जयंती पर भव्य शोभायात्रा, गुंजा भक्ति का पैगाम

0
 बेंण्ड की धुन पर नगर में महिला पुरुषों व बच्चों ने लिया भाग
 बांसवाड़ा/राजस्थान।। श्रद्धा भक्ति व आस्था के प्रतिक संत रविदास जी महाराज की जयंती के उपलक्ष में राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ में बेंड बाजों व भक्ति के मधुर भजनों के साथ शौभायात्रा निकाली गई। 
 
  शौभायात्रा अंबेडकर कालोनी में स्थित संत रविदास जी के मंदिर से शुरू हुई और पुरे कुशलगढ़ कस्बे के हर्षोल्लास के साथ मोहल्लों में शौभायात्रा यात्रा निकाली गई। वही ट्रेक्टर विराजित संत रविदास जी महाराज की प्रतिमा के नगर वासियों ने दर्शन लाभ लिया। 
Sant Ravidas
  शौभायात्रा नगर के विभिन्न मार्गों से होती हुई, अंबेडकर कालोनी पहुंची जहा संत रविदास जी महाराज के मंदिर पर पुजा अर्चना कर देश प्रदेश में अमन चैन और खुशहाली की कामना की गई। इसी धार्मिक अवसर पर भंडारे का आयोजन भी किया गया। 
Sant Ravidas
  इस मोके पर प्रोफेसर लक्ष्मण लाल परमार, अध्यापक महेश चौहान, मांगीलाल चौहान, विक्की चौहान, पुर्व पार्षद तुलसी राम, वर्तमान पार्षद संजु बाबा चौहान, मोहकमपुरा से मगन भगत, अनिल जोकचंद, रवी चौहान, रमेश जी अध्यापक, शांति लाल, राजेश जुनियर, सुनिल शैट्टी, पुर्व पार्षद मीना चौहान, विरम चौहान, मनोहर लाल चौहान नानालाल चौहान सहित समाज के कई महिलाओं, पुरुषों व बच्चों ने इस शोभायात्रा में भाग लिया। 

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top