काम वाली बाईजी की बेटी को दिए शादी के तोहफे

0
महिला समाज और इनरव्हील ने मनाया फागुन उत्सव
  उदयपुर/राजस्थान।। महिला समाज सोसायटी और इनरव्हील क्लब की ओर से गुरुवार को फागुन उत्सव मनाया गया। महाकाल मंदिर के रुद्राक्ष भवन में आयोजित कार्यक्रम में काम वाली बाईजी की बेटी को "शादी का जोड़ा" सहित विभिन्न उपहार प्रदान किये गए। महिला समाज सोसायटी की ओर से हर साल इस तरह से किसी न किसी काम वाली बाईजी की बेटी के विवाह पर विभिन्न उपहार प्रदान किए जाते हैं।
महिला समाज और इनरव्हील ने मनाया फागुन उत्सव
  सोसायटी की अध्यक्ष माया कुम्भट ने बताया कि उपहारों में 10 साड़ी, चादर, 3 मिक्सी, वाटर कैन, आभूषण, बर्तन आदि शामिल थे। 5 हजार का चेक भी दिया गया। दुल्हन को तिलक लगा ज्वेलरी, कंगन पहना चुनरी ओढ़ाकर विदा किया।
  मुख्य अतिथि पुष्पा कोठारी, विशिष्ट अतिथि बेला जैन थीं। सोसायटी के कार्यों को देखते हुए मुख्य अतिथि पुष्पा कोठारी ने सोसायटी को 11 हजार रुपये का चेक प्रदान किया। फाग उत्सव के तहत सभी को गुलाल से तिलक किया गया। माया कुम्भट ने अपना लिखा फागुन गीत 'कृष्ण प्यारे खेले फाग उत्सव, मैं तो हो गई बावरी..' सुनाया।
महिला समाज और इनरव्हील ने मनाया फागुन उत्सव
  कार्यक्रम में स्वाति भार्गव, कौशल्या रूंगटा, रीता महाजन, चंद्रकाता मेहता, शारदा तलेसरा, निर्मला सहलोत, यशवन्त भंसाली, सुन्दरी छितवानी, शकुन्तला घोष, बबीता जैन, अन्जु माहेश्वरी, सुनयना, हेमा, सुशीला मेहता, बीना सिंघवी, मधु सूद, वंदना शर्मा आदि उपस्थिति थे।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top