बांसवाड़ा/राजस्थान।। केंद्र सरकार द्वारा अवैध बांग्लादेशियों आतंकी ओर अपराधी किस्म के लोगो की धरपकड़ कर ऐसे लोगो को पुनः उनके देश भेजने के आदेश के बाद से देशभर की पुलिस इसको लेकर सक्रीय दिखी। वही गुजरात के अहमदाबाद पुलिस क्राइम ब्रांच ने लल्ला बिहारी को बांसवाड़ा जिले के झेर मोटी गांव से गिरफ्तार किया, गिरफ्तारी के बाद से ही बांसवाड़ा पुलिस ने भी संदिग्ध लोगों की जांच के लिए विभिन्न थाना क्षेत्रों में अब घर-घर सर्वे करना शुरू कर दिया है।
पुलिस का घर-घर सर्वे
पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला ने बताया कि 300 से अधिक लोगों के दस्तावेजों की जांच विभिन्न थाना क्षेत्रों में की गई है। जिले के कुशलगढ़, गढ़ी, आनंदपुरी, सल्लोपाट बांसवाड़ा, और कलिंजरा में पुलिस तेज़ी से संदिग्धों की पहचान के लिए जाँच पड़ताल करते दिखी।
पुलिस की जांच पड़ताल में जिले के कलिंजरा और सल्लोपाट थाना क्षेत्रों से एक-एक संदिग्ध व्यक्ति की पहचान होना सामने आया है। वही संदिग्धों के दस्तावेजों की जांच के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि वे भारतीय नागरिक हैं या अवैध रूप से बांग्लादेश से आकर जिले में निवास कर रहे हैं। क्योंकि जिले के कई ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध बंगाली ओर बांग्लादेशी फ़र्ज़ी डॉक्टरों की करामात आए दिन सामने आती रहती है। जानकारी मुताबिक अन्य थाना क्षेत्रों में भी पुलिस की टीमें मुस्तैदी से संदिग्धों के आधार कार्ड, राशन कार्ड, पासपोर्ट और अन्य दस्तावेजों की जांच कर रही हैं।