बांसवाड़ा/राजस्थान।। बावलिया पाड़ा पंचायत के गांव बावलियां पाड़ा के फला राजकीय प्राथमिक विद्यालय खुराफला में गत रात्रि को चोरों ने स्कूल के ताले तोड़कर पोषाहार कक्ष से करीब तीन क्विंटल गेहूं ले गए। स्कूल के प्रधानाध्यापक विनोद डामोर ने इस संबंध में पाटन थाने में पोषाहार चोरी की रिपोर्ट लिखवाई है। पाटन थाना पुलिस अधिकारियों ने आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है । विनोद जी बताते हैं कि इस क्षेत्र में यानी बावलीया पाड़ा गांव में पहले भी करीब 25 दिसंबर 2024 में सीनियर स्कूल बावलिया पाडा में ऑफिस के ताले तोड़कर लैपटॉप/ कंप्यूटर ले गए थे इसके बाद राशन डीलर की दुकान से भी पूर्व में 75 क्विंटल गेहूं चोर ले गए। इस संबंध में भी रिपोर्ट पहले दर्ज करवाई थी लेकिन आज दिनांक तक चोरों का कोई अता-पता नहीं लगा पाए।
पाटन थाना पुलिस कि लापरवाही या उक्त चोरियों को लेकर ध्यान नहीं देने की वजह से चोरों के हौसले बुलंद है, आए दिन सरकारी संस्थानों पर ताले तोड़कर इस तरह के छोटी मोटी चोरीयों को अंजाम दे रहे हैं। थाने वाले आश्वासन तो देते हैं लेकिन अभी तक उसके ऊपर उचित कार्रवाई नहीं हुई। क्षेत्र में यह अब तक की तीसरी बड़ी घटना हुई है।
बताते चले कि इससे पहले भी इलाके में इसी तरह की वारदातें हो चुकी हैं। 25 दिसंबर 2024 को कुछ चोर सीनियर स्कूल के ऑफिस में घुसकर कंप्यूटर और लैपटॉप चुरा ले गए थे। बाद में उन्होंने खाद्य आपूर्ति करने वाली दुकान से 75 बड़े बोरे गेहूं भी चुरा लिए। इन चोरियों के बारे में पुलिस को भी बताया गया, लेकिन पुलिस अभी तक चोरों को नहीं पकड़ पाई हैं। बीती रात कुछ बदमाशों ने बावलिया पाड़ा गांव के एक सरकारी स्कूल और एक दुकान में सेंध लगाई। उन्होंने फला सरकारी प्राथमिक स्कूल खुरफला में स्कूल के ताले तोड़ दिए और पोषाहार कक्ष से करीब तीन बड़े बोरे गेहूं चुरा ले गए।
वही स्कूल के प्रधान विनोद डामोर ने पुलिस को चोरी के बारे में बताया। पुलिस ने कहा कि वे चोरों को पकड़ने की कोशिश करेंगे। चूँकि पुलिस चोरों को रोक पाने में असमर्थ है, इसलिए चोर अमूमन स्कूल और दुका नो से चोरी करने की कोशिश करते रहते हैं। पुलिस का कहना है कि वे मदद करेंगे, लेकिन अभी तक बदमाशों को पकड़ने के लिए कुछ नहीं किया गया है। यह तीसरी बार है जब इलाके में ऐसा कुछ हुआ है।