Breaking News
Loading...

युवाओं को आध्यात्मिक जीवन मूल्यों को अपनाते हुए चरित्र निर्माण पर बल देना चाहिए - ब्रह्माकुमारी हेमलता

0
  बांसवाड़ा/राजस्थान।। स्व. मामा बालेश्वर दयाल राजकीय महाविद्यालय कुशलगढ़ में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर कैरियर काउन्सलिंग सेल द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस उप अधीक्षक श्री रुपसिंह राठौड़ एवं विशिष्ट अतिथि ब्रह्माकुमारी हेमलता रहे। 
Mama Baleshwar Dayal Collage Kushalgarh, National Youth Day, Career counselling
 सर्वप्रथम अतिथियों के करकमलों से माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर स्वामी विवेकानन्द व मामा बालेश्वर दयाल को पुष्पांजलि अर्पित की गयी। 
Mama Baleshwar Dayal Collage Kushalgarh, National Youth Day, Career counselling
  मुख्य अतिथि श्री रुप सिंह राठौड़ ने विद्यार्थियों को लक्ष्य का निर्धारण कर सकारात्मक सोच के साथ सदैव आगे बढ़ने का आह्वान करते हुए युवाओं को स्वामी विवेकानन्द के पथ प्रदर्शित मार्ग पर चलते हुए श्रेष्ठता का परिचय देना है। 
Mama Baleshwar Dayal Collage Kushalgarh, National Youth Day, Career counselling
 विशिष्ट अतिथि ब्रह्माकुमारी हेमलता ने बताया कि युवाओं को भौतिकतावादी युग में आध्यात्मिक जीवन मूल्यों को अपनाते हुए चरित्र निर्माण पर बल देना चाहिए, सादगी आत्मविश्वास दृढ़निश्चय व धैर्य द्वारा लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता हैं। 
Mama Baleshwar Dayal Collage Kushalgarh, National Youth Day, Career counselling
  प्राचार्य महेन्द्र कुमार देपन ने राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में नियमित अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क कोचिंग ज्ञानोदय योजना का शुभारम्भ किया ताकि विद्यार्थी नियमित पाठ्यक्रम के साथ साथ प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी पूर्ण निष्णात होकर संस्थान से निकले एवं नव उत्साह व आत्मविश्वास के साथ अपने निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर सके।
  
  सहायक आचार्य कन्हैयालाल खाँट, नरेन्द्र कुमार, डाॅ कमलेश मीना ने अपने सफलता के अनुभव साझा करते हुए विद्यार्थियों की कैरियर संबंधी अनेक प्रश्नो का समाधान करते हुए उन्हे लक्ष्य प्राप्ति के मार्ग बताये। कार्यक्रम में सहायक आचार्य श्री माखन मीना, डाॅ योगेश वर्मा, श्री कैलाश चन्द्र, श्री राजेश खज्जा, डाॅ धर्मेन्द्र भाभोर, डाॅ प्रवीण सक्सेना उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)