विद्युत ठेका कर्मचारी संघ की बैठक संपन्न, मांगे नहीं मानने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी

0
  झालावाड़/राजस्थान।। राजस्थान विद्युत ठेका कर्मचारी संघ झालावाड़ की एक बैठक जिला अध्यक्ष मुकेश भील की अध्यक्षता में जिले के खेडापति बालाजी मंदिर पर संपन्न हुई। बैठक में B M S के प्रदेश अध्यक्ष ज्योत सिंह सोगरवाल मुख्य अतिथि रहे।  
 
  जानकारी अनुसार बैठक में राजस्थान में विद्युत की पांचों कंपनियों में प्लेसमेंट एजेंसी द्वारा लगाए गए आईटीआई, डिप्लोमा, बीटेक धारक अनुभवी ठेका कर्मचारियों को अनुभव एवं शैक्षणिक योग्यता के आधार पर स्थाई करने व जब तक वह स्थाई ना किये जाए तब तक कर्मचारियों को 21000 रूपये प्रति माह वेतन देने साथ ही विद्युत ठेका कर्मचारियों को रोजगार गारंटी प्रदान करने हेतु कार्यस्थल पर दुर्घटना होने पर ठेका कर्मचारी को उचित मुआवजा देने जैसी 14 मांगो को लेकर के चर्चा की गई। 
Rajasthan Theka Karmchari Sangh
 राजस्थान विद्युत ठेका कर्मचारी संघ की इस बैठक में कहा कि सभी मांगे सरकार के समक्ष पेश की जाएंगी और मांगे नहीं मानने पर जयपुर में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। बैठक में मारूफ खान, सत्यनारायण, राकेश कश्यप, सीताराम माली, भगवान लाल, राधेश्याम माली आदि कर्मचारी मौजूद रहे। 

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top