सेवानिवृत्त फौजी का किया सम्मान, लोगो ने बिछाए पलक पावड़े

0
  बांसवाड़ा/राजस्थान।। जिले बागीदौरा के नोगामा में आज नोगामा नगर के एक वीर सपूत जो भारतीय सेना में अपनी 21 वर्ष की गौरवमई सेवा पूर्ण कर नोगामा नगर में प्रवेश करने पर उन्हें विशाल जनसमूह के साथ नगर की विभिन्न गलियों में ग्रामीणों द्वारा हार्दिक स्वागत अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर दिगंबर जैन समाज नोगामा एवं महावीर इंटरनेशनल शाखा नौगामा द्वारा फौजी को शाल ओढ़ाकर व पगड़ी तथा फूल माला पहनाकर प्रतीक चिन्ह द्वारा सम्मानित किया गया।
 
  इतिहास रहा है हमारा वागड वीरो की धरती है, त्याग बलिदान की धरती है। यहाँ के कण कण में देश प्रेम की गाथाये है, इसी क्रम में हमारे वागड़ के लाल नारायणलाल पुत्र स्व. ग़मीर चंद पाटीदार अपनी 21 वर्षीय गौरवमयी राष्ट्रीय सेवा भारतीय सीमा सुरक्षा बल (BSF) में पूर्ण कर शुक्रवार को बाँसवाड़ा आए है। यह क्षेत्रवासियों के लिये बहुत ही ख़ुशी व गर्व का दिन रहा। वही इस ख़ुशी के मौके पर वागड़ के लाल का जोर-शोर से स्वागत कर भव्य वाहन रैली का आयोजन रखा गया था। 
  इस अवसर पर विधान आचार्य रमेश गांधी महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष सुरेश चंद्र गांधी, पूर्व उपसरपंच मुकेश गांधी, शाखा सचिव कैलाश मोदी, शाखा के वीर सदस्य विनोद दोसी, सुभाष नानावटी, केसरीमल पंचोरी, मोहनलाल पंचोली, आशीष पंचोली, रिंकेश गांधी, दिनेश चरपोटा, नरेश पिन डालमिया, महेंद्र गांधी, जीतमल शांतिलाल आदि उपस्थित थे। 

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top