शादी समारोह में जा रहे तीन लोगों की डंपर ने ली जान

0
 बांसवाड़ा/राजस्थान।। राजस्थान के बांसवाड़ा से बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर के मुताबिक गुजरात से बांसवाड़ा शादी समारोह में जा रहे तीन लोगों की डंपर की टक्कर होने से जान चली गई है। वही दुर्घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची गई है। 
  राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के सज्जनगढ़ थाना क्षेत्र के हेजामाल के पास बांसवाड़ा मुख्य मार्ग पर आज एक डंपर ने एक इनोवा गाड़ी को भीषण टक्कर मारी जिसके चलतें इनोवा में बैठे 3 लोगो की मौत हो गई।
 प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक मेवाड़ा कलाल समाज बांसवाड़ा शहर में शादी समारोह में सम्मिलित होने आ रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार मृतक आनंदपुरी के पास रेहाना के श्री कन्हैया लाल कलाल के शादी समारोह में भाग लेने आ रहे थे। 
 आपको बता दें कि बांसवाड़ा दाहोद रोड पर के पास हुई दुर्घटना में भीलकुआ मेवाड़ा  कलाल समाज के जसवाल कलाल की मौत हो गई, जिन का कलिंजरा में पोस्टमार्टम किया जाएगा मरने वालों के नाम श्री हमगुरु लाल पुत्र मोहनलाल कलाल, लिवाली भारताला पाडीयडा थाना सुखसर जिला दाहोद, जयेश मोहन लाला कलाल उम्र 50 वर्ष निवासी सुरबसर पाला सुखसर, रोहीता पुत्र भरतलाल कलाल उम्र 32 वर्ष, रियो पाहडीया थाना सुखसर बताए गए हैं। 

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top