श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ एवं हनुमत कलश आरोहण का होगा आयोजन

0
 चित्तौरगढ़/राजस्थान।। श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ एवं हनुमत कलश आरोहण सात दिवसीय कार्यक्रम का आगाज धार्मिक नगरी सेठवाना में 16 मई से हनुमान मंदिर के पास प्रारम्भ होगा। जानकारी में कार्यक्रम के मोहनदास द्वारा बताया गया कि दिनांक 16 मई मंगलवार से 22 मई 2023 तक श्रीमद् भागवत महापुराण का आयोजन होगा। वहीं कलश आरोहण भी किया जाएगा। कथावाचक के रूप में मेवाड़ पीठाधीश्वर स्वामी 1008 श्री सुदर्शनाचार्य जी महाराज पीठाधीश श्री गोपाल पुरुषोत्तम सत्संग आश्रम बड़ीसादड़ी के द्वारा संगीतमय कथा का वाचन करेंगे। 
 
  कार्यक्रम के अनुसार 16 मई 2023 को कलश यात्रा भागवत महत्तम कथा प्रारंभ, 17 मई 2023 बुधवार को कपिल उपाख्यान ध्रुव चरित्र का वर्णन किया जाएगा, 18 मई को भरत चरित्र अजामिल उपाख्यान होंगे, 19 मई शुक्रवार को राम कथा कृष्ण जन्म नंदोत्सव मनाया जाएगा, 20 मई शनिवार को का वर्णन किया जाएगा। 21 मई 2023 को उद्धव गोपी संवाद रुक्मणी विवाह कार्यक्रम आयोजित होगा। अंतिम दिन 22 मई 2023 दत्तात्रेय कथा सुदामा चरित्र के साथ पूर्णाहुति तथा हनुमत कलश आरोहण प्रातः 11:15 बजे होगा। 
  वही आरोहण के बाद उपस्थित महानुभाव के साथ महा प्रसादी का आयोजन होगा। आयोजकों द्वारा ग्राम सहित अन्य आसपास के ग्रामीणों को आह्वान किया कि श्रीमद् भागवत कथा पुराण में भाग ले कर धर्म लाभ ले। कार्यक्रम का निवेदन समस्त ग्रामवासी सेठवाना द्वारा किया गया।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top