सलूंबर में पूर्व लोकसभा प्रत्याशी कीका राम मीणा आम आदमी पार्टी से जुड़े

0
   उदयपुर/सलूम्बर/राजस्थान।। आज आम आदमी पार्टी की एक बैठक शेरिंग तालाब पर रखी गई। जिसमें अध्यक्षता हीरालाल जी पारगी ने की, वरिष्ठ नेता कीका राम मीणा साहब पूर्वे लोकसभा प्रतियाशी ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। उनको जिला अध्यक्ष निर्भय सिंह राठौड़ ने टोपी व माला पहना कर स्वागत किया, लोकसभा सचिव मुहम्मद हनीफ ने पार्टी की नीतियों व कार्यप्रणाली के बारे मे सदस्यों को जानकारी देते हुए पार्टी द्वारा दिल्ली व पंजाब मे किये जा रहे कामो की जानकारी देते कहा की राजस्थान मे हमारी सरकार बनने पर स्कूल व हॉस्पिटलस की सबसे पहले काया पलट करेंगे। जिसमे नवगठित जिला सलूंबर को कार्यकारिणी गठित करने पर चर्चा हुई नए कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव में पार्टी के उम्मीदवार चयन हेतु कम से कम 100 कार्यकर्ताओ के हस्ताक्षर युक्त प्रस्ताव जिला अध्यक्ष को देने पर विचार विमर्श की गई ।
  उदयपुर से हीरालाल पारगी, उदयपुर ग्रामीण से विद्यायक दावेदार गणपत सोनी, प्रशांत शर्मा आदि ने पार्टी को गाव गाव ढाणी तक पहुंच कर सलूंबर विधानसभा सीट जितने पर विचार व्यक्त किये। बैठक उपस्थित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गोविंद जी कलासुआ, लोकसभा उपाध्यक्ष उदयपुर मेहता सिंह चुंडावत, ब्लॉक अध्यक्ष सलूंबर शक्ति सिंह जी, नगर अध्यक्ष सलूंबर गौतम लाल जी मीणा, झल्लारा तेजेंद्र सिंह चुंडावत जाम्बुडा, किशन लाल सालवी जाम्बुडा, अलीम खान सलूंबर, रमेश जी सालवी सलूंबर, पदमा भाई पटेल जयसमंद, किका राम जी, पूजा भाई पटेल, खेराड रामेश्वर जी आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top