उदयपुर/राजस्थान।। अयोध्या में प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण के साथ में मंदिर के गर्भ ग्रह में प्रभु श्री राम की मूर्ति की स्थापना के अवसर पर बड़ौदा से निकली 108 फीट लंबी अगरबत्ती रथयात्रा का उदयपुर में भव्य स्वागत किया गया।
रथ यात्रा सैकड़ो कार्यकर्ताओं एवं हजारों राम भक्तों के साथ आज राजस्थान की सीमा में प्रवेश कर खेरवाड़ा, ऋषभदेव होती हुई उदयपुर शहर पहुंची, जहां पर भाजपा शहर अध्यक्ष रवीन्द्र श्रीमाली, ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, पूर्व महापौर श्रीमती रजनी डांगी, कार्यक्रम संयोजक पूर्व प्रधान तखत सिंह शक्तावत, कार्यक्रम समन्वयक कमलेंद्र सिंह पंवार, सहसंयोजक डाॅ. अमृतलाल मेनारिया, जितेंद्र सिंह शक्तावत द्वारा गोवर्धन विलास स्थित हर्ष पैलेस होटल के बाहर भव्य महा आरती एवं पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम समन्वयक कमलेंद्र सिंह पंवार ने बताया कि प्रभु श्री राम के दरबार तक अपनी हाजिरी पहुंचाने का माध्यम बन रही यह अगरबत्ती आपकेे जीवन का कल्याण करेगी यह अगरबत्ती हाईवे टू हाईवे ही जा पाएगी क्योंकि रथ 138 फीट लंबा है।
इस अवसर पर बजरंग सेना मेवाड़, विश्व हिन्दू परिषद्, विप्र सेना, श्री राम बजरंग दल, हिन्दू महासेना टाइगर फोर्स, शिव दल, श्री अन्न्पूर्णा माताजी धर्मोत्सव समारोह समिति, ओम बन्ना सेवा संस्थान, अ.भा. क्षत्रिय महासभा मेवाड़, युवा क्रांति संगठन, श्री राम सेना मेवाड़, शिव सेना, महाराणा प्रताप सेना, अ.भा युवा गुर्जर महासभा, पन्नाधाय सेवा संस्थान, श्री महावीर युवा मंच, हिन्दू विजय सेना, भूपाल नोबल्स संस्थान, हिन्दू जागरण मंच, श्री राम स्केटिंग क्लब, कृष्णा कल्याण संस्थान, क्षत्रिय विकास संस्थान आदि हिन्दू संगठनो द्वारा मार्ग में जगह-जगह स्वागत किया गया।


.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
