जहां रची ब्लास्ट की साजिश, वहां आतंकी का करवाया सामना!
रतलाम/मध्य प्रदेश।। सेंट्रल जेल में बंद आतंकी फिरोज को लेकर NIA और राजस्थान पुलिस शुक्रवार सुबह 4 बजे रतलाम पहुंची। NIA की टीम उसको लेकर उसके घर और जुलवानिया रोड़ स्थित फार्म हाउस भी लेकर गई जहां आतंकियों ने ब्लास्ट की साजिश रची थी। इसके साथ ही आनन्द कॉलोनी स्थित उसके घर, उसके साथी आतंकी सैफुल्लाह के घर और उसकी बहन के घर लेकर गई। बता दें कि फार्म हाउस पूर्व में पकड़ाए मास्टरमाइंड आतंकी इमरान का है। 3 वर्ष पहले NIA इस फार्म हाउस की तलाशी ले चुकी हैं और इसे जमींदोज भी कर दिया गया था। यहां इमरान पोल्ट्री फार्म चलाया करता था।
जयपुर को दहलाने की साजिश रचने में 5 लाख का इनामी आतंकी फिरोज खान पिता मोहम्मद सब्जीवाला को 2 अप्रैल को रतलाम पुलिस ने शेरानीपुरा स्थित उसकी बहन रेहाना पति मसरुफ खान के घर से गिरफ्तार किया था। NIA जयपुर डीसीपी पंकज कुमार मीणा शुक्रवार सुबह 4 बजे आतंकी फिरोज खान को जयपुर पुलिस के 20 से अधिक बल को लेकर जेल वाहन से रतलाम पहुंचे थे। फिर यहां स्थानीय पुलिस बल को साथ लेकर उसके आनन्द कॉलोनी स्थित घर पंहुचे थे। उसके परिजनों की मौजूदगी में पुछताछ की गई जहां फिरोज खान ने कुछ भी जवाब नहीं दिया। फिर उसे उसकी बहन रेहाना के घर ले जाया गया जहां वह कुछ दिनों से छुपा हुआ था।
टीम रतलाम आई आतंकी फिरोज को शहर के स्टेशन रोड थाने पर रखा गया और थाने में किसी को भी जाने की अनुमति नहीं दी गई और टीम आतंकी फिरोज को लेकर 12-30 बजे जयपुर वापस लौट गई।
बता दें कि आतंकी फिरोज रतलाम का ही रहने वाला है और जयपुर ब्लास्ट की साजिश रचने में वह शामिल था फरार होने पर एनआईए ने उस पर 5 लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया था। इसकी तलाश में जगह जगह फोटो लगाए गए थे। ईद मनाने वह रतलाम आया था और एनआईए ने उसे तड़के 4-30 बजे पकड़ लिया था।
आपको यह भी बता दें कि 30 मार्च 2022 को राजस्थान के निम्बाहेड़ा में 12 किलो आरडीएक्स के साथ रतलाम के जुबेर पिता फकीर मोहम्मद निवासी आनन्द कॉलोनी, अल्तमस पिता बशीर खान और सरफुद्दीन उर्फ सेफुल्लाह पिता रमजानी निवासी शेरानीपुरा को गिरफ्तार किया गया था। यह सभी जयपुर में सीरियल ब्लास्ट के लिए कार में आरडीएक्स लेकर जा रहें थे और इन्होंने साजिश में शामिल 11 आतंकियों के नाम उगले थे जिनमें 10 जयपुर के और 1 महाराष्ट्र का था इनमें से 10 आरोपियों को एनआईए पहले ही पकड़ चुकी हैं 11वां आरोपी फिरोज हैं।
यहां उसके रिश्तेदारों और आस-पास के लोगों ने उसके पकड़े जाने के बारे में बताया। साजिश में शामिल साथी आतंकी सैफुल्लाह खान पिता रमजानी अली के शेरानीपुरा स्थित घर ले गए जहां दोनों को मुलाकातें होती थी। NIA सैफुल्लाह खान को पहले ही पकड़ चुकी हैं। टीम इसे आखिर में जुलवानिया स्थित इमरान खान के फार्म हाउस पर लें गई और साजिश रचने वाले आतंकियों के बारे में जानकारी ली टीम ने 3 वर्ष पहले जब्त किए गए विस्फोटक के बारे में भी पुछताछ की। फिर शहर के स्टेशन रोड थाने में लंबे समय तक पुछताछ की इस दौरान स्टेशन रोड थाने पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया गया था फिर दोपहर 12-30 बजे NIA आतंकी फिरोज को लेकर जयपुर के लिए निकल गई!
अलसूफा संगठन का संस्थापक सदस्य हैं फिरोज!
फिरोज देशद्रोही संगठन अलसूफा के 5 संस्थापक सदस्यों में से एक है और यह संगठन का खजांची भी है यह ग्रुप 50 से अधिक कट्टरपंथी सोच के सदस्यों का संगठन है जो आतंकियों के लिए स्लीपर सेल की तरह काम करता है और सूफा का सरगना असजद हैं आरडीएक्स मिलने के बाद इसके घर भी दबिश दी गई थी!